वर्चुअल माध्यम से 5 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 11 परियोजनाओं का शिलान्यास सीएम द्बारा किया गया
(सिद्धार्थनगर ) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर की धनराशि रू0 32.62 करोड़ की लागत से 05 परियोजनाओं का लोाकर्पण तथा धनराशि रू0 42.14 करोड़ की लागत से 11 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर में उक्त वर्चुअल कार्यक्रम एन0आई0सी0 सिद्धार्थनगर में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा यदुनन्दन सिंह निवासी ग्राम-थुम्हुआ बुजुर्ग से वार्ता की। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली यदुनन्दन सिंह ने मुख्यमंत्री को समस्त ग्रामवासियों की तरफ धन्यवाद दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी के दाये स्थित अशोगवा-नगवा बांध के कि0मी0 2.450 से 2.800 मध्य कटाव निरोधक कार्य धनराशि रू0 7.55 करोड़, जनपद सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी के दाये तट पर स्थित बांसी-पनघटिया के कि0मी0 15.230 से 15.930 के मध्य कटवा निरोधक कार्य धनराशि रू0 12.26 करोड़, जनपद सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर स्थित मदरहवा-अशोगवा के कि0मी0 7.400 से 7.690 के मध्य कटाव निरोधक कार्य धनराशि रू0 6.41 करोड़, जनपद सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी के बाये स्थित लखनापार-बैदौला बांध के कि0मी0 11.600 से 12.200 के मध्य ग्राम-भुतहिया के समीप बाढ़ सुरक्षा का कार्य धनराशि रू0 3.11 करोड़ तथा जनपद सिद्धार्थनगर में बानगंगा नदी के बाये तट पर स्थित लखनापार-बैदौला बांध के कि0मी0 36.500 से 37.500 के मध्य ग्राम अंतरी के समीप बाढ़ सुरक्षा कार्य धनराशि रू0 3.29 करोड़ की लागत की परियोजनाओ ंका लोकार्पण किया गया।
बूढ़ी राप्ती नदी के दाये तट पर स्थित मदरहवा-अशोगवा बांध के कि0मी0 9.250 पर डबल बैरल रेगुलेटर का निर्माण धनराशि रू0 0.99 करोड़, बूढ़ी राप्ती नदी के दाये तट स्थित मदरहवा-अशोगवा बांध के कि0मी0 10.300 से 10.500 के मध्य सोनौली कटान स्थल पर कटाव निरोधक कार्य धनराशि रू0 8.29 करोड़, राप्ती नदी के बाएं तट स्थित भोजपुर-शाहपुर तटबन्ध के कि0मी0 19.300 से 19.610 के मध्य वेतनार कटान स्थल की कटाव निरोधक कार्य धनराशि रू0 8.18 करोड़, राप्ती नदी के दाएं तट स्थित बांसी-पनघटिया बांध के कि0मी0 18.520 से 18.700 के मध्य डुमरिया बुजुर्ग कटान स्थल पर कटाव निरोधक कार्य धनराशि रू0 4.95 करोड़, राप्ती नदी के दाएं तट स्थित बांसी-पनघटिया बांध के कि0मी0 11.800 पर डबल बैरल रेगुलेटर के निर्माण रू0 0.95 करोड़, बूढ़ी राप्ती नदी तट स्थित लखनापार-बैदौला बांध के कि0मी0 17.350 से 18.400 के मध्य ग्राम-मुर्गहवा के समीप बाढ़ सुरक्षा कार्य धनराशि रू0 1.95 करोड़, बूढ़ी राप्ती नदी तट स्थित लखनापार-बैदौला बांध के कि0मी0 27.800 से 28.200 के मध्य ग्राम-लमुहिया के समीप बाढ़ सुरक्षा कार्य धनराशि रू0 2.23 करोड़, बानगंगा नदी के बाएं तट स्थित लखनापार-बैदौला बांध के कि0मी0 31.500 से 32.500 के मध्य ग्राम-बरैनिया के समीप बाढ़ सुरक्षा का कार्य रू0 5.03 करोड़, कूड़ा नदी के बाएं नदी तट स्थित कूड़ा-घोघी बांध के कि0मी0 14.900 से 15.450 के मध्य ग्राम-इमिलिहा के समीप कटाव निरोधक कार्य धनराशि रू0 3.57 करोड़, कूड़ा नदी के बाएं तट स्थित कूड़ा-घोघी बांध के कि0मी0 39.300 से 40.200 के मध्य ग्राम-गढ़मौर के समीप कटाव निरोधक कार्य धनराशि रू0 1.93 करोड़ तथा कूड़ा नदी के बाएं तट स्थित कूड़ा-घोघी बांध के कि0मी0 41.200 से 41.900 के मध्य ग्राम मेहथावल के समीप बाढ़ सुरक्षा कार्य धनराशि रू0 4.07 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस कार्यक्रम में अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड राज किरन नेहरा, सिचांई निर्माण खण्ड आर0के0सिंह तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।