जिलाधिकारी ने मारहरा में निर्माणाधीन आईटीआई का लिया जायजा
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने सोमवार को मारहरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सराय जरेलिया में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई का औचक निरीक्षण किया।
डीएम ने इस दौरान पाया कि राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य १०८२.५६ लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कार्यदायी संस्था को मार्च २०२० में ४३३ लख की धनराशि शासन से प्राप्त हो चुकी है। राजकीय आईटीआई के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा एकेडमिक बिल्डिंग, टाइप प्रथम, टाइप तृतीय एवं दो वर्कशॉप का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
डीएम ने इस दौरान पाया कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत मारहरा के सराय जरेलिया देहात में राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता तो ठीक थी, किन्तु निर्माण कार्य धीमी प्रगति से किया जा रहा था।
डीएम ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित समय ०८ सितम्बर २०२१ तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।
अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि आईटीआई से मुख्य मार्ग को जोड़ने हेतु लगभग १८०० मीटर सड़क का निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है, जिसके संबंध में डीएम ने शासन को पत्राचार कराने के निर्देश दिए।