सघन चेकिंग अभियान के तहत महत्वपूर्ण मार्गों पर बैंक व वाहनों को किया गया चेक
महोबा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, यातायात पुलिस के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर बैंक, वाहनों की सघन चेकिंग की गई । जिसके तहत बैंक के अन्दर सभी खाताधारकों को चेक किया गया एवं अनावश्यक रुप से बैंक के अन्दर व बाहर खड़े व्यक्तियों को पूंछतांछ कर हटाया गया । बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे, आलर्म आदि सुरक्षा-उपकरणों को भी चेक किया गया । इस सम्बन्ध में बैंक शाखा-प्रबन्धक से आवश्यक वार्ता कर शान्ति, कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस की हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । चेकिंग के दौरान बैंक के बाहर बिना लाक, बिना नंम्बर की खड़ी गाडियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । बैंको को मेन गेट पर चेन लगाकर एक-एक व्यक्ति को ही अन्दर, बाहर जाने को लेकर निर्देशित भी किया गया ।
इसी क्रम में महत्वपूर्ण मार्गों में जनपदीय पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया गया जिसमें तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले नौजवान बाइक राइडर्स को चेक कर विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।