27 November, 2024 (Wednesday)

Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोराना संक्रमण के अब मात्र 102 मरीज, 20908 लोग ठीक हुए

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। इससे उत्साहित स्वास्थ्य विभाग नमूनों की जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है ताकि अधिक से अधिक जांच कर कोरोना की पूरी तरह रोकथाम की जा सके। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 855 की रिपोर्ट निगेटिव व पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर का एक मरीज है। जिले में अब तक 21367 लोग संक्रमित हो गए हैं। 357 की मौत हो चुकी है। 20908 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 102 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

केस कम हुए, खत्‍म नहीं हुआ है संक्रमण

सीएमओ ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। केवल कम हुआ। बचाव के नियमों का पालन करने की वजह से यह लगभग समाप्त है लेकिन अभी बचाव करना बहुत जरूरी है। भीड़ से इसे ताकत मिलती है। इसलिए कहीं भीड़ में न जाएं। शारीरिक दूरी का पालन करते रहें और घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। घर आए मेहमानों से भी सावधानी बरतने को कहें और उनसे भी दूरी बनाकर बात करें। दूध वालों का हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही अंदर प्रवेश दें। सावधानी ही हमें बचाएगी। थोड़ी भी लापरवाही हुई तो पुन: कोरोना को लौटने में देर नहीं लगेगी।

बाहर से आए लोग जांच जरूर कराएं

यदि दिल्ली, मुंबई या अन्य जगहों से कोई आए तो जांच जरूर करा ले। परिवार के सदस्यों को भी चाहिए कि उन्हें जांच कराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही घर में ही 10 दिन अलग कमरे में उन्हें रख दें। दूरी बनाए रहें। बाहर से संक्रमण आ सकता है। सावधानी से ही हम कोरोना को खत्म करेंगे। इसमें आम जन का सहयोग बहुत जरूरी है। अभी तक सभी ने पूरा सहयोग किया है, इसलिए कोरोना अब लगभग समाप्त हो चुका है। इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए पहले जैसा ही बचाव करते रहने की जरूरत है।

कहां मिले कितने मरीज

शहरी क्षेत्र 

कैंट- 01

ग्रामीण क्षेत्र

चरगांवा- 01

भटहट- 01

अन्य- 02

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *