सुंदरीकरण को लेकर कमिश्नर लगातार निरीक्षण कर रहे



कानपुर । कानपुर शहर की सड़कों के सुंदरीकरण को लेकर कमिश्नर लगातार बैठक के साथ-साथ निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी कड़ी में सोमवार को कमिश्नर राजशेखर शहर की सड़को का जायजा लेने के लिए निकल पड़े जहां उन्होंने ऑलधिकारियों व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को समय पर शहर वासियों के लिए अच्छी सड़कों का निर्माण कराए जाने को लेकर निर्देशित किया। कमिश्नर राजशेखर ने बताया कि शहर की सड़कें सही हो यह हमारी प्राथमिकता है सड़कों को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ और पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों के साथ बैठक की जा रही है आज इसी कड़ी में कानपुर की सड़कों का जायजा लिया है जहां पर कुछ जगहों पर निर्माणाधीन सड़क हैं और कुछ जगहों पर खराब सड़क भी पाई गई हैं जहां पर अफसरों से निर्देशित किया गया है कि शहरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए और अच्छे सफर से संबंधित सड़कों की मरम्मत और उसका सुंदरीकरण समय पर किया जाए कमिश्नर ने कानपुर रोड रिपेयर हेल्पलाइन व उच्चस्तरीय समन्वय समिति की स्थापना की बात भी शीघ्र कही।