रात शातिर चोरों ने घर में जमकर उत्पात मचाया



कानपुर । साढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुढ़नी गांव में देर रात शातिर चोरों ने एक घर में जमकर उत्पात मचाया और वहां से करीब 28 हज़ार नकद व दो सोने के अंगूठी समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए ।सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। बताया जा रहा है कि कुढ़नी गांव निवासी राजेश मिश्रा देर रात घर पर ताला लगाकर अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे वहीं पत्नी सुषमा जो अपने मायके में थी बताया जा रहा है कि देर रात खाली घर देख शातिर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुए और अंदर कमरे में जाकर बक्से में रखे करीब 28 हज़ार की नकदी व दो सोने की अंगूठी और एक सोने की चैन झुमकी समेत व कई अहम दस्तावेज लेकर फरार हो गए सुबह जब राजेश खेत से वापस लौटा तो ताला टूटा देख दंग रह गया और अंदर बिखरा हुआ सामान देख चोरी की आशंका जताई जहां चेक किया तो बक्शे से काफी सामान गायब मिला जहां इस मामले की सूचना उसने पुलिस को दी है वही पुलिस इस पूरे मामले में जुट गई है।