इजरायल ने अब 85 फीसद आबादी का किया टीकाकरण, नेतन्याहू ने बताया आखिर कैसे?
इजरायल ने कोविड महामारी से बचाव के लिए अपनी 82 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण कर दिया है। उसका लक्ष्य 95 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने का है। लेकिन उसे खतरा स्वरूप बदल रहे कोरोना वायरस से है, जो बार-बार ऐसा कर रहा है। यह बात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के ऑनलाइन सम्मेलन में कही। कहा, हम टीकाकरण और वायरस के रूप बदलने के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। कह नहीं सकते कि कोविड महामारी को काबू करने में हमें कब तक सफलता मिलेगी। ब्रिटेन में हुए म्यूटेशन के कारण वायरस के स्वरूप बदलने को लेकर हमारी आशंका बढ़ गई है। लेकिन हम हार नहीं मानेंगे और वायरस को निष्कि्रय होने तक प्रयास जारी रखेंगे।
नेतन्याहू ने कहा, हम इतना व्यापक टीकाकरण इसलिए कर पाए क्योंकि इजरायल ने बहुत बड़ी मात्रा में काफी पहले ही वैक्सीन खरीद ली। बताया कि इसके लिए वह दिन में पांच-पांच बार फाइजर कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से बात करते थे। अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी की वैक्सीन भी इजरायल ने खरीदी है। अपनी 85 प्रतिशत आबादी को इतनी जल्दी वैक्सीन देने वाला इजरायल संभवत: पहला देश है।