26 November, 2024 (Tuesday)

अमेरिका कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार, ब्रिटेन में एक लाख पहुंची मृतकों की संख्‍या, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल

दुनिया के तमाम मुल्‍कों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। बावजूद संक्रमितों और महामारी से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो र‍हा है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या एक लाख के करीब पहुंच गई है जबकि अमेरिका में संक्रमण का आंकड़ा दो करोड़ को पार कर गया है। वहीं रूस में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,719,400 हो गया है। रूस में महामारी से अब तक 69,462 लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका में 417,538 की मौत

जॉन हॉपकिंस विश्‍वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 25,003,695 हो गया है जबकि अब तक 417,538 लोगों की मौत महामारी से हुई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने स्‍पुतनिक के हवाले से बताया है कि न्‍यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक न्‍यूयॉर्क में 42,134 लोगों की जबकि कैलिफोर्निया में 36,861 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में हो सकती हैं छह लाख मौतें

कोरोना ने टेक्‍सास में 47,725 लोगों की जबकि फ्लोरिडा में 25,164 लोगों की जान ली है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने बीते शुक्रवार को कहा था कि महामारी से छह लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हो सकती है। उन्‍होंने कहा था कि अमेरिका में कोरोना 400,000 लोगों की जान ले चुका है लेकिन मौतों का आंकड़ा छह लाख को पार कर सकता है।

ब्रिटेन में एक लाख के पास पहुंचा मौतों का आंकड़ा

ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है फिर भी मौतों पर लगाम नहीं लग पा रही है। ब्रिटेन में 60 लाख से ज्‍यादा लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है लेकिन मौतों का आंकड़ा एक लाख के पास पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक 97,939 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में 24 घंटे में 21,127 नए केस

वहीं रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,127 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 3,719,400 तक पहुंच गया है। रूस में संक्रमण की दर 0.57 फीसदी है। रूस में बीते 24 घंटे में 491 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 69,462 हो गया है।

ब्राजील में 62,334 नए मामले

ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान 1,202 लोगों की मौत हुई जिसके साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर दो लाख 16 हजार से ज्‍यादा हो गया है। एक दिन में ब्राजील में 62 हजार 334 नए मामले पाए गए जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 88 लाख से ज्यादा हो गया है।

फ्रांस में 24 हजार नए केस

फ्रांस में 23 हजार 924 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख 35 हजार को पार कर गया है। फ्रांस में अब तक 72 हजार 877 लोगों की महामारी से मौत हुई है।

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा   

जॉन हॉपकिंस विश्‍वविद्यालय के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 98,861,235 हो गया है जबकि अब तक 2,122,872 इस महामारी से मारे गए हैं। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 14,849 नए केस मिले हैं जबकि 155 लोगों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ छह लाख 54 हजार से अधिक हो गया है। भारत में महामारी ने अब तक 1,53,339 लोगों की जान ली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *