मिशन शक्ति टीम ने नुक्कड़ नाटक टीम के साथ अधिकारों के प्रति किया जागरुक
महोबा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में “मिशन शक्ति” महाभियान के तहत नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह मय टीम द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम, महोबा में नगर पालिका अध्यक्षा दिलाशा तिवारी,अपर्णा नायक की मौजूदगी में आयोजित की गयी ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी अधिकारों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मिशनशक्ति टीम ने नुक्कड़ नाटक टीम के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज-प्रथा, घरेलू हिंसा व नारी सशक्तिकरण विषयक मंचन किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी शक्ति का अहसास कराने के दृष्टिगत उस्ताह वर्धक गीत प्रस्तुत किये गये तथा स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में फुटबॉल/कबड्डी/बैडमिन्टन आदि खलों का आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित सभी ने खुशहोकर मिशनशक्ति टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
यह कार्यक्रम कल्पना खरे- ग्राम उन्नति संस्थान के सौजन्य से सम्पादित किया गया, जहां पर उपस्थित सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया तथा उन्हे हेल्पलाइन नम्बरों- वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकाल सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं सभी को जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बन्धित पम्पलेट्स वितरित किये गये । साथ ही उन्हे साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी दी गई ।