मुख्यमंत्री ने वेबकास्ट प्रसारण मे किया 8 पंचायत भवनों का किया शिलान्यास
मलिहाबाद, लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों का डिजिटल लोकार्पण एवं शिलान्यास किये जाने पर विकास खण्ड कार्यालय के सभागार मे वेबकास्ट माध्यम से आयोजित समारोह मे इस ब्लाक के 22 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण व 45 का शिलान्यास करते हुये उपस्थित जनसमुदाय ने देखा। इसमें 8 पंचायत भवनों का भी शिलान्यास हुआ।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत/प्रभारी खण्ड़ विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई मे आयोजित इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत राज व ग्राम विकास विभाग के कर्मचारी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। वेबकास्ट पर कार्यक्रम देखकर दर्शकों ने हर्ष व्यक्त करते हुये इन निर्माण कार्यों को कराये जाने के निर्णय को सराहा। वेबकास्ट प्रसारण के बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत डीपी सिंह ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये स्वस्थ जीवन की कामना की। पंचायत भवनों के महत्व को बताते हुये उन्होंने कि सामूहिक आयोजन करने के लिये पंचायत भवनों की विशेष आवश्यकता थी। जिसे सरकार ने पूरा किया है।