सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता न्याय की आस में भटक रही है राजधानी की सड़कों पर
आलमबाग ,उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के थाना थठिया क्षेत्र में रहने वाली तलाकशुदा महिला को दबंग ग्राम प्रधान के बेटे ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और न्यायालय में जाकर शादी रचाई और उसके संग किराए के कमरे में रहने लगा । चन्द दिनों बाद ही पैसे का आभाव बताकर आरोपी युवक पीड़ित महिला को अपने घर ले आया जहाँ स्थानीय थाने में तैनात दरोगा व अपने परिजनों संग मिलकर सामूहिक बलात्कार किया । गैंगरेप की शिकार पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर स्थानीय थाने में जाकर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करनी चाही तो उसे थाने से भगा दिया गया । स्थानीय थाने में पीड़िता की सुनवाई न होने पर पीड़िता अपनी फरियाद लेकर कप्तान के पास गई जहाँ से उसे बैरंग लौटा दिया गया । मदद व इंसाफ की तलाश में पीड़िता उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दरदर भटकने को मजबूर है ।
उत्तर प्रेदश कन्नौज जिले के थाना थठिया क्षेत्र में स्थित गुलौरी गाँव की रहने वाली सामूहिक बलात्कार की पीड़िता अपनी माँ संग मदद व न्याय की गुहार में भटकती हुई राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में बिखती दिखी । दुष्कर्म की शिकार पीडित महिला की माने तो गांव में ही रहने वाले दबंग ग्राम प्रधान जाहिद खान के बेटे कमाल खान ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर बीती 16 सितम्बर को कन्नौज की अदालत में रजिस्टर्ड व्याह रचाया और कुछ दिनों बाद ही बहला फुसलाकर अपने साथ हरदोई जनपद के बिलग्राम कस्बे में ले जाकर किराए के मकान में रखा । शादी के चंद दिनों बाद ही आरोपी युवक ने पैसे का आभाव बता कर पीड़िता को अपने घर ले आया जहां आरोपी कलाम खान के पिता व दबंग ग्राम प्रधान जाहिद खान ने पीड़िता को कबूल करने से इनकार कर दिया । मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने महिला व आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर कलमबंद बयान दर्ज कराया । मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने महिला को आरोपी युवक के संग उसके घर भेज दिया , जहाँ आरोपी के ग्राम प्रधान पिता जाहिद खान ने 9/10 अक्टूबर की रात स्थानीय थठिया थाने में तैनात दरोगा दीपक समेत चार पांच अन्य लोगों संग मिलकर सामूहिक बलात्कार किया । महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता को जमकर मारा-पीटा । बदहाल पीड़िता सुबह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागी औऱ अपनी शिकायत लेकर थठिया थाने पहुँची तो वहाँ पहले से मौजूद आरोपी दारोगा दीपक ने अपने सहयोगियों की मदद से पीड़िता को थाने से भगा दिया । मदद की गुहार में पीड़िता एसपी कन्नौज कार्यालय गई जहाँ से उसे बैरंग ही चलता किया । कनौज पुलिस प्रशासन के रवैये से हताश पीड़िता अपनी माँ संग मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक से मदद व न्याय की गुहार में लखनऊ की सड़कों पर ठोकरे खाने को मजबूर है लेकिन पीड़िता की सुध लेने वाला कोई नही है ।