24 November, 2024 (Sunday)

खुद देखकर तैयार कराएं मासिक रिपोर्टःडीएम

(सिद्धार्थनगर )। राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर, गौशाला, किसान सम्मान निधि, एवं कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आंबेेडकर सभागार में हुई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जनपद में संचालित सभी गौशाला का निरीक्षण किया जाए। जरूरत की सभी सामान उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय अपने अधीनस्थ पर न छोड़ दें। रिपोर्ट को खुद देखकर तैयार करायें,ताकि तहसीलों की रिपोर्ट सही प्राप्त हो सके। हैसियत प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण-पत्र आदि की समीक्षा की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, आबकारी, व्यापार कर, परिवहन, वन विभाग, दुर्घटना बीमा, कम्बल, अलाव, पंचायत निर्वाचन, विद्युत, बाट-माप, धान क्रय, राशन कार्ड, मण्डी समिति, बाढ़, नगर पालिकाध्नगर पंचायत के कार्यों तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आईजीआरएस, भू-स्वामित्व योजना तथा सार्वजनिक सम्पत्ति रजिस्टर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि  की समीक्षा की गई। बैठक में उपरोक्त के अलावा अपर जिलाधिकारी (वि0,रा0) सीताराम गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *