सरयू नहर की ऊंची पुलिया,दुर्घटना को दे रही दावत सोमवार को पिकप के पलटने से मकान का छज्जा टूटा, बड़ा हादसा टला
( सिद्धार्थनगर) ढेबरुआ थाना क्षेत्र के विकास खंड बढ़नी के बगल ग्राम सभा मधवानगर गांव के पास से होकर जा रही नवनिर्माण सरयू नहर के पुल की ऊंचाई करीब 15 से 20 फिट होने से रास्ते पर मिट्टी का पटान सही ढंग से ना होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को करीब 3 बजे एक पिकप गांव से होकर गुजर रही थी ,जो अचानक पलट गयी। जिसमें कोई हताहत नही हुवा ।लेकिन पास मे बने एक मकान का छज्जा टूट गया है।
मकान मालिक सतीश पान्डेय ने बताया कि इस तरह से आये दिन घटनाएं हो रही हैं। अगर यही हाल रहा तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। गांव के नीबर यादव, सुखदेव, सुदामा , दिलीप, गोविन्द, गौतम आदि का कहना है कि इस समय सूखे मौसम मे जब ट्रैक्टर ट्रॉली जैसी बड़ी गाड़ियां जब सही ढंग से नही चढ़ पाती है, तो बरसात के दिनों मे छोटी गाड़ियों का क्या हाल होगा। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव के लोगों ने शासन प्रशासन से उक्त स्थान पर सही तरीके से पटान कर खडंजा आदि लगाये जाने की मांग करते हुये जिलाधिकारी महोदय को पत्र भेजकर सडक का ढलान सही करवाने की माग की है ।