यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना जरूरी
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। सड़क सुरक्षा उपलब्ध कराने में मार्ग निर्माण करने वाली संस्थाओं की भी अहम जिम्मेदारी है। इस दिशा में लोक निर्माण विभाग अग्रणी भूमिका निभा रहा है। केशव ने कहा कि आम जनता, विशेषकर युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
शनिवार को लोक निर्माण विभाग के तथागत सभागार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रोड सेफ्टी पर आधारित मार्गदर्शक हैंडबुक का विमोचन किया। लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार की गई इस मार्गदर्शक हैंडबुक में मार्ग सुरक्षा की विभिन्न विधियों और पहलुओं की जानकारी दी गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह सोमवार से प्रारंभ हो रहा है और 17 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और दुर्घटनाओं के रोकने के उपायों के बारे में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी करने को कहा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी जिलों में मार्ग सुरक्षा के दृष्टिगत सघन अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स व अवैध निर्माणों आदि को चिन्हित करते हुए आवश्यक निराकरण की कार्यवाही करने के बाद सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। इस विषय पर अभियंताओं का ज्ञान बढ़ाने के लिए रोड सेफ्टी गाइड के रूप में मार्गदर्शक हैंडबुक दी जा रही है, जो बहुत उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मार्गदर्शक पुस्तिका को वेबसाइट पर भी लांच किया। मार्ग सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर व रंबल स्ट्रिप को निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जो संकेतक आदि लगाए जाते हैं, वह बहुत ही सरल और आम जनता को आसानी से समझने वाले होने चाहिए।