25 November, 2024 (Monday)

डीएम ने फीता काटकर की जिला अस्पताल में कोविड 19 वैक्सीनेशन की शुरूआत

महोबा। शनिवार के रोज जिले में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण का जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में शुभारंभ किया गया।
जिला अस्पताल में कोविड 19 वैक्सीनेशन की शुरूआत जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने फीता काटकर की।इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम व ऑब्सर्वेसन रूम का निरीक्षण व  भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिया।जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मा० विधायक चरखारी ब्रज भूषण सिंह राजपूत की उपस्थिति में एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ एम के सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड 19 टीकाकरण को लेकर मा० प्रधानमंत्री जो के संबोधन को सुना।
जिला मजिस्ट्रेट व विधायक चरखारी की उपस्थिति में जिला अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग पुरवार को जिले में सर्व प्रथम वैक्सीन दिया गया।टीका लगने के बाद डॉ अनुराग पुरवार को आधा घंटे के लिए ऑब्जरवेशन वार्ड में भर्ती कराया गया ताकि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट होने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।वार्ता में डॉ अनुराग पुरवार ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट महसूस नहीं हो रहा है।
सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा ने कोविड 19 टीकाकरण के बारे में जानकारी दी, कि जिले में आज 3 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें चिन्हित 300 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन दी जाएगी।उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को 0.5 ml के दो डोज में दिया जाएगा।आज वैक्सीन लेने वाले लोगों को द्वितीय चरण में एक माह बाद दूसरा डोज दिया जाएगा।उन्होंने यह बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी महसूस नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि वैक्सीन ठीक है और सभी लोग इसे जरूर लगवाएं।
इस मौके पर डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में वैक्सीन को हैल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्करों को दिया जाएगा, तदोपरांत अन्य लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी।इस मौके पर उन्होंने टीकाकरण बूथ में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 टीकाकरण का अपडेशन पोर्टल पर ससमय करना सुनिश्चित करें।यह भी कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर मास्क, सेनेटाइजर तथा दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करवाया जाए।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है, इसे जरूर लगवाएं।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *