24 November, 2024 (Sunday)

जिंदगी को नया आधार देंगे दिव्यांग, मिले उपकरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा बांसी तहसील के 762 लोगों में उपकरण वितरित

(सिद्धार्थनगर )। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व एलिम्कों के सहयोग से शनिवार को बांसी ब्लॉक परिसर में तहसील क्षेत्र के दिव्यांगजनों के जिंदगी को नया आधार देने के लिए उपकरण दिया गया। उपकरण मिलते ही दिव्यांगजन बोले अब हम स्वावलंबी बनेंगे और अपनी जिंदगी को रफ्तार देंगे। इस दौरान 762 लोगों में विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं। दिव्यांगता को बोझ न समझे। भगवान ने दैवीय रूप देकर समाज के बीच भेजा है। इस दिव्यांगता के बलबूते जिंदगी को नया आधार देने के लिए उपकरण दिया गया है। इसी के जरिए खुद को स्वावलंबी बनाना है। स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र कुंवर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र में दिव्यांगजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपकरण वितरण कराया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के स्नेह के दम पर कैबिनेट मंत्री राजा जय प्रताप सिंह हमेशा संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता ईश्वरी कृपा है। यह दिव्यांगता विशेष क्षमता वाले लोगों को ही मिलती है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान ने कहा कि विभाग व एलिम्कों की पहल पर दिव्यांगजनों की जिंदगी को रफ्तार देने का कार्य हो रहा है। जिन दिव्यांगजनों के पास उपकरण नहीं है वह सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी-फॉर) के सहयोग से बनाए गए दिव्यांग सेतु एप को मोबाइल में डाउनलोड करें और घर बैठे ही उपकरण के लिए आवेदन करें। एप के जरिए जानकारी मिलते ही उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान बीडीओ सुशील कुमार पांडेय, सुशील तिवारी, यशवंत राव, सौरभ, अनिल  प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *