बर्ड फ्लू से बचाव के लिए लोगों को करें जागरूकःसीडीओ
(सिद्धार्थनगर )। बर्ड फ्लू बीमारी की निगरानी एवं बचाव हेतु शुक्रवार को जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखायी देने पर तत्काल पशु पालन निदेशालय के कन्ट्रोल रूम टोल फ्री नम्बर 18001805141, 0522-2741991, 2741992 तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के कुक्कुट पालन फार्मो का निरीक्षण करें तथा बर्ड फ्लू के लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में जागरूक करें। जनपद में किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण अथवा मृत पक्षी की सूचना जिला स्तरीय कोविड कन्ट्रोल रूम नम्बर-05544-222716 पर तत्काल दंे। बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश एवं समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।