25 November, 2024 (Monday)

एकमे ग्रुप द्वारा कोरोना योद्धाओं और समासेवियों को किया गया सम्मानित

मोहनलालगंज, लखनऊ। निगोहा के मस्तीपुर गांव में रविवार को एकमे ग्रुप ने कोरोना योद्धाओं व क्षेत्रीय समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह व अगंवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। ग्रुप के एमडी राहुल श्रीवास्तव ने पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण करने के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिये ग्रामीणो को मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया।
निगोहा के मस्तीपुर गांव में रविवार को एकमें ग्रुप द्वारा आयोजित‌ सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बागेश्वर द्विवेदी व विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र दीक्षित को ग्रुप के एमडी राहुल श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,जिसके बाद मुख्य अतिथियों ने क्षेत्र के वयोवृद्व समाजसेवी शंकर बक्श सिहं, सहित कोरोना काल में गरीबो व असहायो की मदद के लिये अपनी जान जोखिम में डालने वाले कोरोना योद्वा पत्रकारो अखिलेश द्विवेदी, अणिमेश पांडे, उमेश गुप्ता, मोईन खान,राघवेन्द्र तिवारी, डा०सुनील सहित क्षेत्रीय समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया। ग्रुप के एमडी राहुल श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों संग वृक्षारोपण करने के साथ कार्यक्रम में मौजूद लोगो से पर्यावरण को बचाने के लिये वृक्षारोपण करने की अपील की। कोरोना वायरस से बचाव के लिये ग्रामीणो को सेनेटाइजर व मास्क भी वितरित किये।इस मौके पर पूर्व एमएलसी संजीव द्विवेदी उर्फ रामू, नागेश्वर द्विवेदी, अभिलाष सिंह यादव, फुल्लर द्विवेदी,ललित मिश्रा,राकेश शुक्ला सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *