19 April, 2025 (Saturday)

Agra Metro Rail Project: आगरा में रेलवे ट्रेक और स्टेशन के अलावा भी UPMRC कर रहा तैयारी, खरीदी जाएगी जमीन

लखनऊ मेट्रो की तर्ज पर उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) आगरा में भी जमीन की खरीद करेगा। जमीन पर दुकानें बनेंगी या फिर अन्य निर्माण होंगे। फतेहाबाद रोड, इनर ङ्क्षरग रोड या फिर अन्य अहम स्थलों पर जमीन चिन्हित की जा रही है। यूपीएमआरसी आय में बढ़ोतरी का प्रयास करेगा। खासकर तीस स्टेशनों के बाहर प्रचार-प्रसार पर फोकस किया जाएगा।

शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा। यूपीएमआरसी के निदेशक (कार्य एवं अवसंरचना) संजय मिश्रा ने बताया कि आय में बढ़ोतरी के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रमुख स्थलों पर जमीन की खरीद की जाएगी।

तेजी से हो रही है बेरीकेडिंग

फतेहाबाद रोड पर तेजी से बेरीकेडिंग हो रही है। होटल ट्राइडेंट तिराहा से लेकर मुगल पुलिया के पास तक बेरीकेडिंग हो चुकी है। डिवाइडर पर लगे विद्युत पोल को हटाया जा रहा है।

पीएसी ग्राउंड में डिपो की नींव खोदी गई

मेट्रो का पहला डिपो फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड में बन रहा है। 15वीं पीएसी बटालियन की जर्जर बिल्डिंगों को तोड़ा जा रहा है। ग्राउंड के एक हिस्से में डिपो की नींव की खोदाई शुरू हो गई है।

– 8379 करोड़ रुपये का है मेट्रो प्रोजेक्ट

– 272 करोड़ रुपये से ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण होगा

– 112 करोड़ रुपये से पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बनेगा

– 30 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक। पहला कारिडोर 14 और दूसरा 16 किमी लंबा होगा।

– साढ़े 22 किमी लंबा एलीवेटेड ट्रैक और साढ़े सात किमी लंबा अंडरग्राउंड ट्रैक बनेगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *