जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु ने विकासखंड गिलौला के अंतर्गत कई गांवों में विगत 1 वर्ष में हुए प्रसवों की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों को नामित किया है के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करके निर्धारित प्रोफार्मा पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
विकास खण्ड गिलौला के अंतर्गत क्रमशः रतनापुर, सोनवा, चन्दरखाबुजुर्ग, हुसैनपुर खुरहरी, बरदेहराभारी, रामपुर कोडरी, बागवानी, मीरामऊ, मैरिया, परेवपुर, धुसवा, मनोहरापुर, मनोहरचक, कुरबेनी, विजयपुर सिसावा, बेलवाखतीब, भांैसावा, भिठया चिचड़ी, मनिहारतारा, भरथापुर मालभौखारा एवं उत्तमापुर गुजरवारा आदि गाँवों में विगत एक बर्ष में हुए प्रसवों की जानकारी लेने हेतु जिला अधिकारी ने क्रमशः जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को नामित किया है, तथा निर्धारित प्रारूप पर ग्राम का नाम, प्रसूता का नाम, पति का नाम व पता, प्रसव तिथि,प्रसव कंहा हुआ (घर/सी एच सी/निजी चिकित्सालय), ए एन सी तिथियां, प्रसव घर पर हुआ है, तो किसके द्वारा कराया गया एवं अन्य विवरण सहित जाँच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशान्त प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नरेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित नामित अधिकारी उपस्थित रहे।