सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश आईजीआरएस जनशिकायतों के निस्तारण में तेजी लाई जाए कर-करेत्तर,राजस्व कार्यों की बैठक में डीएम ने किया आदेश
एटा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कर आबकारी, वाणिज्य, परिवहन विभाग आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सिंचाई विभाग से प्रगति रिपेार्ट मांग कर पांच साल पुराने वादों का निस्तारण करने को कहा।
बैठक में कहा कि दो अधिक लाइसेंस जमा कराएं, पात्र कृषि भूमियों के आवंटन की कार्रवाई में तेज करने, आईजीएआरएस जनशिकायतों का निस्तारण करने, सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने, बरासत के मामलों के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एसडीएम राजीव पाण्डेय, तहसीलदार आरके त्यागी, दुर्गेश यादव, राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आरबी राय, एआरटीओ हेमचन्द गौतम उपस्थित थे।