BCCI ने किया साफ भारतीय टीम चौथा टेस्ट खेलने नहीं जाएगी ब्रिसबेन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखी ये शर्त
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह साफ कर दिया है कि वह ब्रिसबेन में टेस्ट नहीं खेलेगी। अगर वह चाहती है कि भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिसबेन जाए तो उसे यह तय करना होगा कि खिलाड़ियों को क्वारंटाइन नियम में रियायत मिले। गुरुवार को ही बीसीसीआइ की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कड़े नियमों के तरह टीम चौथा टेस्ट खेलने नहीं जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है। बीसीसीआइ के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्ठी की है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लिखित तौर पर इस बात की जानकारी दे दी गई है कि टीम ब्रिसबेन जाने की योजना रद कर सकती है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पहले ही दो हफ्ते क्वारंटाइन में गुजार चुकी है लिहाजा अब वह किसी तरह से कड़े क्वारंटाइन नियम का पालन नहीं करेगी।
अधिकारी ने ऑस्ट्रेलिया में जीवन के सामान्य होने पर जोर देते हुए कहा कि जब स्थानीय लोग अपने जीवन को सामान्य रूप के जी रहे हैं तो फिर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को होटल में क्यों बंद रखा जाएगा। गौरतलब है क्वींसलैंड की सरकार की तरफ से यह कहा गया था कि भारतीय टीम अगर कड़े नियमों को पालन करना नहीं चाहती है तो वह ब्रिसबेन में खेलने के लिए ना आए।
सिडनी में जहां भारतीय टीम को होटल के कमरे से बाहर जाने की इजाजत नहीं है वहीं दूसरी तरफ बाहर की दुनिया सामान्य है। सिडनी में लोग बाहर घुम रहे हैं और पहले जैसी चीजें कर रहे हैं जबकि भारतीय टीम को बायो सिक्योरिटी में रहने का निर्देश दिया गया है। नॉर्दन बीच में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले फिर भी लोगों का जीवन यहां सामान्य है।
एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से कहा है टीम के होटल के कमरे में बंद रहना सबके लिए काफी तनावपूर्ण हो चला है। इसी वजह से वह उन्हें ऐसे सख्त क्वारंटाइन के नियम में छूट मिलनी चाहिए।