कृषि मेला,गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का जिला सेवायोजन सभागार में किया आयोजन
महोबा। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत ब्लाक कबरई के लिए कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन जिला सेवायोजन सभागार में किया गया।गोष्ठी का उद्घाटन सासंद हमीरपुर- महोबा पुष्पेंद्र सिंह चन्देल व विधायक सदर राकेश गोस्वामी एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कृषि विविधिकरण को अपनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते है।उन्होने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।उन्होने कहा कि पशुओं से जहाॅ एक ओर दूध के माध्यम से अतिरिक्त आय होती है, वहीं दूसरी ओर गोबर से प्राकृतिक खेती को बढावा मिलता है। पशुपालन के साथ-साथ किसानों को सब्जी, फल, फूल, मशरूम, रेशम, मधुमक्खी, मछली पालन आदि के क्षेत्र में भी काम करना चाहिए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।उन्होने बताया कि खेती में कृषि यंत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।कृषि यंत्रों की उपलब्धता के लिए जिले में इस वर्ष 6 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गयी है।इस योजना में 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है।यहां से किसान कृषियंत्र लेकर खेती में उपयोग कर सकते है।उन्होंने कहा कि किसान बैकयार्ड किचन, पोषण वाटिका, नाडेप कम्पोस्ट, अजोला पिट, वर्मी कम्पोस्ट, श्रीपद्यति से धान की खेती, नर्सरी प्रबन्धन करके अपनी आय बढा सकते है। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में लगभग 1000 किसान ऐसे हैं जो तुलसी की खेती करते हैं और अच्छा लाभ कमाते हैं।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याणार्थ कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है जिससे किसानों को बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभ हस्तांतरित किया जाता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तीन कृषि कानून किसानों के कल्याण के लिए किए हैं, उनमें कोई भी ऐसी बात नहीं है जिससे किसानों का अहित हो।उन्होंने कहा कि किसान आधुनिक पद्धति से जैविक खेती पर ध्यान दें और साथ ही पशुपालन करें तो उन्हें निश्चित ही फायदा पहुंचेगा। विधायक सदर ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों की हितैषी है, आप सभी किसान सरकार का साथ दें तो निश्चित ही आने वाले समय में किसानों की आय दोगुनी होगी।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र बेलाताल के वैज्ञानिक डॉ मुकेश अग्रवाल ने किसानों से वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी।कृषि विभाग द्वारा किसान फसल बीमा योजना कीटरोग नियंत्रण, फसल निगरानी, कृषि यंत्र तथा उद्यान, खाद्य विपणन, मण्डी समिति, सिंचाई एंव जल संसाधन, मत्स्य, लधु सिंचाई, पशुपालन, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का स्टाल लगाकर किसानो को योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर शिव बाबा कृषक समूह ग्योंढी तथा आशियाना फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सिजहरी को फार्म मशीनरी बैंक हेतु 12- 12 लाख रुपए के अनुदान चेक वितरित किये गए।