राजकीय जिला पुस्तकालय में कंप्यूटर कक्ष का डीएम ने किया उद्घाटन पुस्तकालय में मौजूद व्यवस्थाओं व सुविधाओं का लिया जायजा
महोबा। बुधवार के रोज जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने राठ रोड स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय में कंप्यूटर कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा पुस्तकालय में मौजूद व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि पुस्तकालय में कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधा हो जाने से यहां आने वाले प्रतियोगी छात्र/छात्राओं व अन्य पाठक गण लाभान्वित होंगे।राजकीय जिला पुस्तकालय में विभिन्न भाषाओं के साहित्य से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी।निर्बाधित इंटरनेट सुविधा होने से प्रतियोगी छात्र व छात्राएं आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ लेकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि कर सकेंगे।शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तकालय को आधुनिक बनाने की आवश्यकता थी, जो आज पूरी हो रही है।इस दौरान डीएम ने वहां मौजूद प्रतियोगी छात्रों के बात की और कहा कि पढ़ाई को लेकर छात्रों को कोई परेशानी हो तो वे बिना किसी संकोच के अवगत करा सकते हैं।इस अवसर पर प्रतियोगी छात्रों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी ,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज महोबा प्रेम चंद्र अनुरागी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर पुरुषोत्तम दास पटेरिया, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल सिजहरी, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल रावतपुरा दिनेश सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।