25 November, 2024 (Monday)

Cow Science Exam 2021: ‘गौ विज्ञान’ पर होगी राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने की घोषणा

Cow Science Exam 2021: राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (RKA) ने देशी गायों और इसके लाभ के संबंध में छात्र-छात्राओं व नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। इस परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी, 2021 को किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसका नाम ‘गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा’ होगा।

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने बताया है कि अब गौ विज्ञान (Cow Science) पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने की तैयारी भी की जा रही है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और आयोग की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के संबंध में ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद इसके नतीजे की घोषणा जल्द की जाएगी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

आयोग अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने बताया कि गौ विज्ञान परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और कॉलेज स्तर के छात्र सहित आम नागरिक बिना किसी शुल्क के हिस्सा ले सकेंगे। परीक्षा में गाय से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 स्थानीय भाषाओं में होंगे। सभी 100 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का मानना है कि गाय पूरी तरह से साइंस है, जिसके बारे में लोगों के बीच जागरूकता होनी जरूरी है। गाय सिर्फ दूध देने वाली पशु ही नहीं है, बल्कि चार पैरों पर चलती-फिरती पूरा विज्ञान है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 6 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना की थी। यह आयोग मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अधीन है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का प्रमुख कार्य पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण व संवर्धन सहित गौ हत्या को रोकना और गाय की उपयोगिता के प्रचार-प्रसार पर कार्य करना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *