23 November, 2024 (Saturday)

किसान कल्याण मिशन आज से, 303 ब्लाकों में होंगे कार्यक्रम; सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ बुधवार को लखनऊ के बंथरा के बाबा विनायक सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में करेंगे। प्रथम चरण में 303 ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन आयोजनों की तैयारी की जिलेवार समीक्षा की। साथ ही बंथरा पहुुंचकर स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारी का मौका मुआयना किया।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि सभी कृषि अधिकारियों को इस अभियान में स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैैं। उन्होंने कहा कि महिला किसानों की अधिक से अधिक भूमिका के लिए कृषि आधारित स्वयं सहायता समूहों की भी भागीदारी कराई जाए।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी विकास खंडों में कृषि व संबंधित विभागों के स्टाल लगाये जाएंगे, जिसमें स्थानीय स्तर के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग इकाईयों तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगेंगी। उन्होंने बताया कि किसान गोष्ठी होंगी, जिसमें प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक खेती संबंधित जानकारी उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई-लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभाग भी अपनी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगायेंगे।

अंतिम चरण में 219 ब्लाकों में 21 जनवरी को कार्यक्रम : किसान कल्याण मिशन के तहत तीन सप्ताह चलने वाले ब्लाकवार कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को प्रस्तावित हैं। प्रथम चरण में छह जनवरी और द्वितीय चरण में 13 जनवरी को बुधवार के दिन यह आयोजन होंगे, लेकिन तीसरे बुधवार 20 जनवरी को अवकाश होने के कारण आयोजन अगले दिन गुरुवार, 21 जनवरी को किया जाएगा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *