ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय टीम को दी बड़ी सलाह, कहा- इस खिलाड़ी को खिलाइए और मौज करिए
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बीच सप्ताह का ब्रेक कल समाप्त हो जाएगा, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवपरी से शुरू होगा। इस सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर हैं। इस बार दोनों टीमों के बीच कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। ये कहना है ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का। उन्होंने कहा है कि विल पुकोवस्की पारी की शुरुआत करेंगे और डेविड वार्नर अपनी चोट के बाद वापस आ जाएंगे। वे जो बर्न्स और मैथ्यू वेड की शुरुआती जोड़ी की जगह लेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ सकता है, जबकि मैथ्यू वेड नीचे खेल सकते हैं।
गिलक्रिस्ट ने दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार मिड-डे को लिखे अपने कॉलम में कहा है, “टिम पेन उम्मीद कर रहे होंगे कि इन बदलावों से उनके बल्लेबाजों की मानसिकता और दृष्टिकोण में भी बदलाव आएगा। टीम को 200 के पार होना बाकी है और तीन पूर्ण पारियों में से प्रत्येक में भारतीय गेंदबाजों ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के इरादे की कमी ने भारतीयों को योजना के अनुसार गेंदबाजी करने की अनुमति दी है।” गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम को उस खिलाड़ी को भी प्लेइंग इलेवन में करने की सलाह दी है, जो अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
गिलक्रिस्ट ने कहा है, “भारतीय टीम को रोहित शर्मा के आने से और उमेश यादव के चोटिल होने के कारण कुछ बदलाव करने होंगे। यह नवदीप सैनी और टी नटराजन के बीच एक दिलचस्प कॉल होगा। मेरा वोट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में विविधता को लेकर होगा। आप टी नटराजन को लाइए और खुश रहिए। ये देखना दिलचस्प होगा कि नटराजन और सैनी दोनों में से कौन डेब्यू करेगा। जैसा कि मैंने यह लिखा है, जेम्स पैटिंसन और केएल राहुल के घायल होने की खबरें फिल्टर हो रही हैं। मुझे नहीं लगता कि फिट होने पर भी वे प्लेइंग इलेवन में होते।”