समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनीं फरियादियों की शिकायतें कईयों का मौके पर ही कराया गया निस्तारण
एटा। मंगलवार को कोविड-19 की गाइडलाईन के अनुरूप जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने तहसील जलेसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम, एसएसपी ने निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए, इसके साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज आनलाईन शिकायतों का निस्तारण भी शासन की मंशानुरूप सुनिश्चित किया जाए।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हो रही है, इसलिए आवश्यक है कि राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अन्दर भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को निस्तारित कराया जाए। सरकारी भूमि पर कब्जा यदि कहीं है तो संबंधित लेखपाल द्वारा पुलिस टीम की मदद से हटावाया जाए। शासन के निर्देशानुसार किसा कल्याण मिशन के तहत ०६ जनवरी, २०२१ को विकासखंड सकीट परिसर, तहसील अलीगंज परिसर में एवं १३ जनवरी को मारहरा विकास खंड परिसर, राजकीय इंटर कॉलेज एटा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जैथरा तथा २१जनवरी को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज निधौलीकलां, कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़, एमजीएम इंटर कालेज जलेसर में किसान कल्याण मिशन अभियान के अन्तर्गत कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने तहसील दिवस के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित होने वाले कृषि मेले, प्रदर्शनी में अपने-अपने विभागीय स्टाल का निरीक्षण कर चौक कर लें, जिससे कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील एटा सदर में कुल ६५ शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से १३ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जलेसर तहसील में ६४ शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें ०२ का निस्तारण किया गया, इसके अलावा अलीगंज में प्राप्त ६० शिकायतों से ०९ का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम, एसएसपी, सीडीओ, डीडीओ, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर द्वारा तहसील जलेसर प्रांगण में गरीबों, निराश्रितों, दिव्यागजनों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, तहसीलदार आरके त्यागी, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी आदि समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, थाना प्रभारी मौजूद रहे।