24 November, 2024 (Sunday)

समाधान दिवस में आने वाले सभी फरियादियों की समस्या गम्भीरता से सुनी जाय- डीएम

श्रावस्ती।  शासन के मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े । शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जाॅच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जी बाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उक्त विचार तहसील  इकौना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी  टी0के0शिबु ने व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये। राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रो में टीम बनाकर प्राप्त शिकायतो का निस्तारण पुलिस के सहयोग से करें और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाये। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का कब्जा न किया जाए यदि किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी।  सम्पूर्ण समाधान दिवस /तहसील दिवस इकौना में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि जयचंद्रपुर कटघरा में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे दारी हो रही है ,इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित लेखपाल के विरुद्ध कार्यवायी करने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया । सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने अपने विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही वरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही समन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस एकौना में कुल -238  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर ही–16— शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में 52 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 02– शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील भिनगा में कुल -129—–शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही —05— शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी ए0 पी0 यादव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक बी एम शुक्ल,   जिला दिव्यांग जन  सशक्तिकरण अधिकारी  चमन  सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार, जिला पिछड़ा  वर्ग कल्याण अधिकारी कल्याण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी,  जिला कृषि अधिकारी आर पी राना, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, तहसीलदार शिव ध्यान  पाण्डेय सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण, उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *