डीएम एसपी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ का किया औचक निरीक्षण
जिला महिला चिकित्सालय का नवनिर्मित एमरजेंसी वार्ड चालू ना पाए जाने पर एवं सीएमएस के अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश
महोबा ,जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ जिला महिला चिकित्सालय महोबा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने जिला महिला चिकित्सालय का नवनिर्मित एमरजेंसी वार्ड चालू ना पाए जाने तथा सीएमएस के अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम.के.सिन्हा को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में मौजूद सभी प्रकार की अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।
इसके उपरांत डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में बनाये गए कोविड 19 वैक्सीनेशन हेतु ऑब्जरवेशन रूम, वेटिंग रूम एवं वैक्सीनेशन रूम का निरीक्षण किया तथा 25 फ्रंटलाइन वर्करों को दी जाने वाली वैक्सीन की लिस्ट देखी, जानकारी मिली कि 17 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
इस मौके पर उन्होंने वेस्टेज के डिस्पोजल के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के दौरान होने वाले मेडिकल कचरे को हाइपो क्लोराइड से सनेटाइज करके ही बायोमेडिकल बेस में डालें या नगर पालिका को दें ताकि उसका प्रॉपर डिस्पोजल किया जा सके।