यूपी बोर्ड के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण दस तक, आपत्ति दर्ज कराने का मिलेगा मौका
यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि परीक्षा केंद्राें के निर्धारण की प्रक्रिया जारी है। केंद्रों के लिए विद्यालयों में उपलब्ध संसाधानों का भाैतिक सत्यापन भी पूरा करा लिया गया है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण दस जनवरी तक होने की संभावना जाताई जा रही है। विद्यालयों को निर्धारित केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा।
जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार करीब एक लाख आठ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोविड-19 के मद्देनजर बोर्ड इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। गत वर्ष परीक्षा के लिए जनपद में 149 केंद्र बनाए गए थे। इस वर्ष करीब 250 केंद्र बनने की उम्मीद है। बहरहाल परीक्षा केंद्राें का निर्धारण बोर्ड मुख्यालय से ही होना है। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि वेबसाइट अपलोड विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दिया गया है। साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन केंद्रों के निर्धारण के लिए दो विद्यालयों के मध्य दूरी की मैपिंग व जिओ टैगिंग भी कराई गई है। मानक के अनुसार वायस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरा वाले विद्यालयों को ही केंद्र बनाया जाएगा।
कहा बोर्ड द्वारा निर्धारित केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का विद्यालयों को मौका दिया जाएगा। आनलाइन आपत्तियाें का परीक्षण का 25 जनवरी-2021 तक आनलाइन बोर्ड को अग्रसारित करना होगा। बोर्ड 31 जनवरी तक केंद्रों निर्धारण की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। प्रधानाचार्य, छात्र, शिक्षक या प्रबंधक को एक बार पुन: आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। हालांकि उन्हें अपनी आपत्ति चार फरवरी 2021 तक मेल के माध्यम से सीधे बोर्ड को करनी होगी। बोर्ड अंतिम रूप देते हुए नौ फरवरी 2021 तक केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।