24 November, 2024 (Sunday)

Crematorium Incident: BSP मुखिया मायावती की मांग, मुरादनगर हादसा की सही और समय से जांच कराए योगी आदित्यनाथ सरकार

गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गहरा शोक प्रकट किया है। लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत के साथ ही लोगों के 17 घायल होने के मामले में मायावती ने सही तथा समय से जांच कराने की मांग की है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मुरादनगर में श्मशान घाट में एक भवन की छत गिरने से लोगों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है। इस बाबत उन्होंने दो ट्वीट भी किया है। मायावती ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में जांच कराने की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से दो दर्जन लोगों की मौत की घटना अति दर्दनाक और कष्टदायक है।  पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। ईश्वर उन्हेंं इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना की सही और समय से जांच कराए। इसके साथ दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीडि़त परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए।

गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था। लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए। यह सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। मुरादनगर के उखलारसी में हुए हादसे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का आदेश देने के साथ ही मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपया की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *