पर्यटन विकास को लेकर डीएम ने गोखार पहाड़ी के प्रमुख स्थानों का किया भ्रमण
महोबा। जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं को लेकर जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने नगरपालिका महोबा चैयरमेन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी के साथ गोखार पहाड़ी के प्रमुख स्थानों सिद्ध बाबा, झील, प्राचीन गुफा, शिव तांडव आदि का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने पहाड़ी के प्रत्येक स्थान का भ्रमण कर, सिटी व्यू पॉइंट, सन राइज और सन सेट पॉइंट आदि के बारे में जानकारी ली।उन्होंने प्राकृतिक झील और प्राचीन गुफा को आश्चर्यजनक बताया।कहा कि गोखार गिरि पहाड़ पर पर्यटन के लिहाज से कई संभावनाएं हैं।जल्द ही इस जगह का कायाकल्प किया जाएगा ताकि देशाटन के इच्छुक लोग यहां आकर पहाड़ की प्राकृतिक छटा का आनंद ले सकें।इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि गुफा और झील तक जाने वाले रास्ते की झाड़ियां साफ करायी जाएं और रास्ते पर संकेतक लगाए जाएं ताकि कोई व्यक्ति यहां आसानी से भ्रमण कर सके।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी पर सिटी व्यू पॉइंट, सन राइज और सन सेट पॉइंट को चिन्हित कर उसे आकर्षक बनाया जाएगा ताकि लोग भ्रमण के दौरान पूरी पहाड़ी का दृश्य देख सकेंगे।उन्होंने कहा कि यह पहाड़ देश की प्राचीन संस्कृति व पौराणिक काल से जुड़ा हुआ है, इस पहाड़ी को पहचान दिलाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी।उन्होंने कहा कि यहां का शिव तांडव मंदिर व गोरखनाथ की तपोस्थली अपने आप में अनूदित है।इस जगह को खास बनाया जाएगा जिससे दूर-दराज क्षेत्रों के लोग यहां आकर यहां की पौराणिक धरोहर व प्राकृतिक सौंदर्य से परिचित होंगे।उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा शिवतांडव पार्क का भी सुंदरीकरण किया जा रहा है, जल्द ही यह पूरा क्षेत्र अपने आप में खास होगा।
भ्रमण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वहां मौजूद लोगों से इस जगह के महत्व व पहाड़ी पर उगी हुई विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों तथा जड़ी-बूटियों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।