25 November, 2024 (Monday)

कृषि राज्य मंत्री ने लक्ष्य परिवार के बैनर तले जरूरतमंदों को बांटे कंबल कंबल वितरित करते कृषि राज्यमंत्री

दिबियापुर  (औरैया) ।  गुरुवार को दिबियापुर नगर के औरैया रोड पर स्थित वीरांगना अवंती बाई पुस्तकालय के सभागार में  लक्ष्य परिवार के बैनर तले उप्र सरकार के  कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने क्षेत्र के गरीब लोगों को सर्दी से बचाव हेतु 250 गरीबों को कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार  जरूरतमंद  गरीब पात्रलोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं उन्होंने कहा कि  सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचने  में सरकारी कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कंबल वितरण के दौरान उप जिलाधिकारी औरैया रमेश यादव  ने बताया की सरकार द्वारा सर्दी से राहत दिलाने के लिए जरूरतमन्द लोगो को कंबल वितरित कर रही है व सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं ,वही बिचौलियों से सावधान रहकर सीधे हमसे मिलकर जो भी काम हो वह तहसील आकर करवा सकते है । वही लक्ष्य के जिलाध्यक्ष अजीत राजपूत ने लक्ष्य संस्था के बारे में लोगो को जनकारी दी व बताया कि आगामी 10 जनवरी को लक्ष्य संस्था द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम की रूपरेखा बन रही है । वही लक्ष्य के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि का मालार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता ,आशाराम राजपूत ,लक्ष्य के   कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह राजपूत ,सरंक्षक अमर सिंह राजपूत ,मण्डल अध्यक्ष डाक्टर ओमकान्त राजपूत ,अजय राजपूत ,रविन्द्र ,संजीव ,सूबेदार ,योगेंद्र ,होशियार सिंह ,प्रवीण  राजपूत आदि मौजूद रहे । संचालन महामन्त्री विश्वनाथ सिंह सेंगर ने किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *