साल 2021 के पहले दिन पीएम मोदी लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला, आशा-भारत पुरस्कार को करेंगे वितरित
साल 2021 के स्वागत को लेकर सभी देशवासी तैयार हैं। देश का हर एक शख्स इस साल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं, इस बीच नए साल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2021 के पहले दिन छह राज्यों के छह स्थानों पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए 1144 मकानों की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आशा-भारत पुरस्कारों का वितरण भी करेंगे।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजकोट में उपस्थित होंगे। इसमें कहा गया है कि हरित निर्माण तकनीक का उपयोग कर शहरी गरीबों को आश्रय प्रदान करने संबंधी एलएचपी परियोजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मकान बनाए जा रहे है।
इस कार्यक्रम में आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।