दिव्यांग संगीत अकादमी का डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन
महोबा। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में हनुमान मंदिर के पीछे गांधीनगर में समाजसेवी बाबला सिंह द्वारा स्थापित दृष्टि दिव्यांग संगीत अकादमी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
बतादें कि इस जगह पर महोबा जनपद सहित कौशांबी, सिद्धार्थ नगर सहित अन्य कई जनपदों के दिव्यांग बच्चे संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इस कार्यक्रम के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने दिव्यांग बच्चों का मनोहारी संगीत सुना और उनकी इस कला की सराहना व्यक्त की।
उन्होंने बाबला जी द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के लिए यह एक अनूदित कार्य है।यह एकेडमी पूरे बुंदेलखंड के दिव्यांग बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।यहां के दिव्यांग बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलेगा जिससे वे महोबा का देश-विदेश में नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि कीरतसागर तट पर जल्द ही ओपन एयर थिएटर संचालित किया जाएगा जहां साप्ताहिक कार्यक्रम में इस तरह की प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन इस एकडेमी के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहेगा।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी उक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अकादमी के विकास हेतु सरकार से पहल की जाएगी और इस अकेडमी को बुंदेलखंड में विशेष पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में डॉ ज्ञानेश अवस्थी, सूचना सहायक विवेक कुमार सहित कई समाजसेवी व पत्रकार गण मौजूद रहे।