22 November, 2024 (Friday)

 विद्यापीठ फर्जी नियुक्ति मामले में राज्यपाल ने  दिए कार्रवाई के आदेश   

वाराणसी ।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षा विभाग नियुक्त संतोष कुमार की आरक्षण के विरुद्ध आरोप और नियुक्ति का मामला  तूल पकड़ता जा रहा है ।  जांच की उचित कार्रवाई की मांग  के साथ पिछले 6 दिनों से  छात्रसंघ अध्यक्ष  संदीप कुमार यादव अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं ।  छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि राज्यपाल की तरफ से विश्वविद्यालय को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश मिला है जिसकी प्रतिलिपि हमें प्राप्त हुई । इसलिए प्रशासन को प्रशासन को तत्काल चीफ प्रॉक्टर के पद से हटाया जाना चाहिए ।  छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि हम लोग 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं अब तक हम छात्र नेताओं से मिलने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई नहीं आया है ।  जिससे हम छात्रों में आक्रोश है ।  धरने में बैठे मुख्य रूप छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव ,  पूर्व महामंत्री अनिल यादव ,राहुल सोनकर , आनंद यादव शरद सोनकर  आशीष यादव सहित अन्य छात्र शामिल रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *