01 November, 2024 (Friday)

इस तरह से टीवी कलाकार मनायेंगे नवरात्रि का जश्न

नवरात्र का उत्सव इस साल सार्वजनिक स्तर पर बड़े लेबल पर नहीं हो रहा है। ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी यानि रोहिताश्व गौर, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की ऊष्मा देवी और संतोषी यानि रतन राजपूत, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ से हप्पू सिंह यानि योगेश त्रिपाठी और राजेश यानि कामना पाठक ने इस साल वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल दर्शन करने की बात कही।
रतन ने कहा, ष्मेरा मानना है कि हम सब में देवी होती हैं। मैं डांडिया खेलने के लिए बाहर नहीं जाती हूं, लेकिन मुझे पारम्परिक कपड़े पहनना और घर की सजावट करना बहुत पसंद है, खासकर दीया, कैंडिल्स और फूलों से पूजा की जगह सजाना। नौ दिनों तक अखंड दिया जलाए रखने के साथ सप्तशती पाठ और परंपरा मेरे लिए काफी मायने रखता है।
योगेश ने कहा, ष्इस साल, हम हमारे भोजन में 9 रंगों की परम्परा को फॉलो करेंगे, जिसमें साबूदाना खिचड़ी, फलों का सलाद, खीर, सूजी हलवा, सिंघाड़े के आटे की बर्फी, पूरी और चने की सब्जी जैसी चीजें शामिल है। हम वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल दर्शन ही करेंगे।ष् कामना ने कहा, ष्नवरात्रि उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है और सकारात्मकता एवं त्योहारी उमंग को लेकर आता है। इस बार मैं वर्चुअल दर्शन करूंगी और अपने परिवार और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल के द्वारा जुड़ूंगी। क्योंकि कन्या पूजन करना संभव नहीं होगा, इसके लिए मैं सड़क पर रहने वाले जानवरों और गरीबों को खाना खिलाने के पर विचार कर रही हूं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *