उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आगाह, कोरोना के नए स्ट्रेन से रहें सतर्क
UP Coronavirus News: कोरोना के मामले तो कम हो गए हैं, लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है। इधर, प्रदेश में संक्रमण के नए स्ट्रेन की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आगाह किया है कि नए स्ट्रेन को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। हालांकि, कोविड-19 से जनता को बचाने की प्रतिबद्धता भी उन्होंने जताई है।
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा मुख्यमंत्री ने बुधवार को लोकभवन में की। उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि जांच का काम पूरी क्षमता से चलता रहे। प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएं। उन्होंने दोहराया कि नए स्ट्रेन की जांच के लिए प्रदेश की प्रयोगशालाओं को आवश्यक उपकरणों आदि से लैस करने के लिए प्राथमिकता पर जरूरी प्रबंध किए जाएं।
इसके अलावा 10 जनवरी, 2021 से मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन फिर शुरू किया जा रहा है। आरोग्य मेले प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इनमें जनता को कोविड-19 से बचाव के संबंध में जागरूक करने, आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार करने और योजना के पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था भी मेले में करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप ङ्क्षसह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।