मुरादाबाद में टिंचर से चूरन के नोट को असली बनाने वाले गिरोह के तीन ठग गिरफ्तार
कटघर थाना पुलिस ने नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित असली नोटों के बदले चूरन वाले नोट की गड्डी देकर लोगों का ठगने का काम करते थे। आरोपित नकली नोट की गड्डी में ऊपर असली नोट लगाकर बीच में चूरन वाले लगाकर पैकेट को सील कर देते थे। वहीं चूरन के नोट को असली बनाने के लिए टिंचर लगा देते थे, ताकि लोग चूरन के नोट पर उसे लगाकर असली बना सकें। पकड़े गए तीन आरोपितों के पास से पुलिस ने इनोवा गाड़ी के साथ 4.32 लाख के चूरन के नकली नोट के साथ ही 21,500 के असली नोट बरामद किए हैं।
मंगलवार को कटघर थाना पुलिस को सूचना मिली कि इनोवा कार सवार कुछ लोग काशीपुर तिराहे के पास जाली नोट लेकर पहुंचे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को मय इनोवा के दबोच लिया। कटघर थाना पुलिस गजेंद्र सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपित आम लोगों को ठगने का काम करते थे। आरोपित पहले लोगों को असली नोट को नकली नोट बताकर बाजार में चलाने के लिए कहते थे। जब लोगों को नोट चलाकर विश्वास हो जाता था,इसके बाद यह लोग चूरन वाले नोट की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर लोगों को दे देते थे। इसके साथ ही पकड़े गए ठग यह भी दावा करते थे, कि वह चूरन वाले नोट में टिंचर लगाकर असली कर देते हैं। जब किसी को ठगने लिए वह जाते थे तो असली नोट को नकली बताकर उसके टिंचर लगा देते थे। इसके बाद लोगों को ठगने के लिए कहते थे,टिंचर लगाते ही नकली नोट भी असली की तरह हो जाता है। पकड़े गए आरोपित कटघर थाना क्षेत्र के मुहल्ला गोविंदनगर निवासी अनिल सक्सेना, भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुमायूंनगर निवासी दुष्यंत और थाना मझोला थान क्षेत्र के काशीराम नगर ब्लाक डी निवासी मुनेंद्र कुमार शर्मा हैं। पुलिस ने तीनों के पास से 4.32 लाख रुपए के चूरन वाले नोट के साथ ही 22,500 रुपये के असली नोट के साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने कार्रवाई की गई।
मुरादाबाद मंडल के बदायूं में करते थे ठगी
पकड़े गए तीनों आरोपित ने मुरादाबाद मंडल के आस-पास के जनपदों में ठगी करने के साथ की बदायूं जनपद में एक दर्जन लोगों को ठगने की बात पुलिस के सामने कुबूल की है। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपितों में गोविंद नगर निवासी अनिल कुमार सक्सेना के खिलाफ कटघर थाने में पहले से ठगी के साथ ही अन्य मामलों में चार मुकदमें दर्ज है।
असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने थे
नकली नोट देने के नाम पर असली नोट लेने वाले ठग अक्सर ढाबों और होटलों में जाकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे। अक्सर आस-पास बैठे खाना खा रहे लोगों से वह बातचीत करने लगते थे। इस दौरान यह लोग उन लोगों की भी पहचान करते थे,जो शराब के नशे में होते थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट की गड्डी देते थे। क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि ठगी के आरोप में कटघर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित असली नोट के बदले नकली नोट देकर ठगने का काम करते थे। आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेजने की कार्रवाई की है।