01 November, 2024 (Friday)

अन्नदाता की उन्नति सें होगा देश का विकास- प्रभारी मंन्त्री सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस

श्रावस्ती।  जिले में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तर पर कलक्ट्रे स्थित तथागत हाल एवं जिले के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों तथा सहकारी समितियों पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मा0 जनप्रतिनिधि गणों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं किसान बन्धुओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर किसान बन्धुओं के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। इस दौरान देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा विभिन्न प्रदेशों के किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से सीधी वार्ता एवं लाइव सम्बोधन को सूचना विभाग के एल0ई0डी0 वैन एवं टीवी/प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को दिखाया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के प्रभारी मंत्री/प्रदेश के राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गाॅव के पगडंडियों से होकर जाता है इसलिए गाॅव का किसान खुशहाल होगा तो देश प्रदेश के साथ हमारा समाज भी खुशहाल होगा। देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से किसानों के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। जिससे हमारे किसान भाई लाभान्वित भी हो रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान है। इस योजना से आज मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जिले के 01 लाख 78 हजार 264 किसानों को सातवीं किश्त के रूप में रू0 35 करोड 65 लाख 28 हजार किसानों के खाते में हस्तानान्तरित की गयी है। इसके पूर्व जिले के 01 लाख 78 हजार 264 किसानों को छः किस्तों के माध्यम से रू0 164 करोड 34 लाख 30 हजार की धनराशि पी0एम0 किसान निधि योजनान्तर्गत किसानों के खाते में हस्तान्तरित की जा चुकी हैं।
इस अवसर पर विकास खण्ड इकौना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक, श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। उनके खाते में इस योजना के तहत धनराशि आने पर उनके चेहरे पर मुस्कान भी आई है तथा उन्हें कृषि निवेश क्रय करने में सहुलियत हो रही है एवं इससे उनकी अर्थ व्यवस्था को सम्बल प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर मा0 विधायक भिनगा असलम राईनी ने कहा कि किसानों की तरक्की से ही देश की तरक्की है। इसलिए किसान भाई आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती करके अपने खेतों में गुणात्मक उत्पादन कर आर्थिक रूप से और सुदृढ हो।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए किसान भाई परम्परागत खेती के साथ ही आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि से खेती करें ताकि वे अधिक पैदावार करके अपनी आमदनी भी बढ़ा सके। किसान भाई सरकार की योजनाओं से लाभ उठावें और वैज्ञानिक विधि से उन्नतशील खेती करके वे अपने खेतों में बेहतर उत्पादन करें जिससे उनकी आमदनी भी बढे और आर्थिक रुप से भी वे समृद्ध बनें।
पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार मौर्य ने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही देश एवं प्रदेश के साथ-साथ हमारा समाज भी खुशहाल बनेगा। किसान भाई के उन्नति एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान भाई सरकार की योजनाओं से जुड़े और लाभ उठावें। उन्होने कहा कि किसान भाइयों को दलहन और तिलहन की खेती किसानी करें ताकि उनकी आर्थिक स्थित और भी मजबूत बने।

उप निदेशक कृषि कमल कटियार ने कहा कि सारी अर्थ व्यवस्था किसानों के वजह से ही चल रही है क्योंकि किसानों के ऊपर ही देश के लोगों को भोजन देने का जिम्मेदारी है इस लिए वे सम्मान के पात्र है सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्विंत किया जा रहा है। किसानों को अपनी परम्परागत खेती के साथ ही दलहन, तिलहन खेती की ओर आगे बढ़ना होगा तथा आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि के मुताबिक खेती की तरफ विशेष ध्यान देना होगा ताकि वे अपने खेतों में अधिक अन्न का उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें उन्होने किसानों से पशुओं के समायोजन पर भी बल देने की अपील की क्योंकि पशु पालन खेती के लिए बहुत उपयोगी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया तथा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के प्रति उप निदेशक कृषि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 350 से अधिक एवं विकास खण्डों में 250-250 से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया। और मा0 प्रधानमंत्री जी के लाइव सम्बोधन को देखा और सुना।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री योगानन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0दूबे, जिला विकास अधिकारी, विनय कुमार तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला महामंत्री रणवीर सिंह, एल0डी0एम0 अनल कुमार, डिप्टी आर0एम0ओ0 प्रज्ञा शर्मा, सहित जिले से आये तमाम किसान बंधु उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *