किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी का ट्वीट- सरकार को किसानों को सुनना पड़ेगा, कण-कण गूंज रहा है
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने देश में 30 दिनों से जारी किसान आंदोलन का एक बार फिर से समर्थन किया है। शनिवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए किसानों को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि सरकार को नए कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों की बात सुननी होगी।
राहुल गांधी ने किसानों के विरोध का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा, सरकार को (किसानों को) सुनना होगा।मिट्टी का
कण-कण गूंज रहा है,
सरकार को सुनना पड़ेगा।
गौरतलब है कि राहुल गांधी किसान आंदोलन का लगातार समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ग़ुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधुरी इसको लेकर 24 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए दो करोड़ हस्ताक्षर वाले पार्टी के ज्ञापन को प्रस्तुत किया, जिसके खिलाफ किसान पिछले महीने से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति से कहा कि ये कृषि कानून किसान विरोधी हैं। देश ने देखा है कि किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़े हुए हैं।