यूपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल, 28 दिसंबर को आ सकती हैं प्रियंका वाड्रा
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को लेकर इन दिनों चिंता के साथ आत्मचिंतन के मूड में भी नजर आ रही है। चुनावों में मिली लगातार हार के बाद संगठन सृजन पर मेहनत की जा रही है। इसी बीच पार्टी 28 दिसंबर को प्रदेश के हर गांव में स्थापना दिवस समारोह मनाकर गांव-गांव संगठन की टोह लेना चाहती है। इसकी समीक्षा गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में होगी। यदि हर गांव में आयोजन की स्थिति न बनी तो 28 को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा आएंगी और फिर प्रदेश कांग्रेस में कई बदलाव संभावित हैं।
संगठन सृजन अभियान के तहत ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने निर्देश दिया था कि इस तरह से मेहनत की जाए कि प्रदेश के हर गांव में हमारे कार्यकर्ता हों। जब भी किसी आंदोलन-अभियान की जरूरत हो तो उनके सहारे हम हर गांव को जोड़ सकें। संगठन के काम में लगे पदाधिकारी दावा कर ही रहे हैं कि लगातार काम हो रहा है? और निचले स्तर तक टीम बना दी गई है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसी भरोसे पर प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि बेहतर हो कि इस बार 28 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर हर गांव में कांग्रेस का झंडा फहराया जाए। क्या वाकई गांव-गांव तक संगठन पहुंच चुका है, इसकी समीक्षा के लिए गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसमें चारों राष्ट्रीय सचिवों के साथ ही यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे।
यदि हर गांव में आयोजन की स्थिति बनी तो प्रभारी को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। यदि संगठन में कमजोरी दिखी तो फिर 28 दिसंबर को प्रियंका वाड्रा खुद लखनऊ आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, तब वृहद समीक्षा बैठक होगी और प्रदेश टीम से लेकर जिलों तक कई बदलाव हो सकते हैं।