ग्रामसभा मधुकपुर के विराट धनुष यज्ञ समापन के अवसर पर पहुंचा जनप्रतिनिधियों विराट समूह
(सिद्धार्थनगर) जिला मुख्यालय के निकट ग्रामसभा मधुकारपुर में चलने वाले चार दिवसीय विराट धनुषयज्ञ के समापन के अवसर पर डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ,प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या एवं बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश डा0सतीश चंद्र द्विर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की हम सब के आराध्य भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग पर चलना ही जीवन का उद्देश होना चाहिए। भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग सदैव मनुष्य के उन्नति एवं विकास में सहायक होता है प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मोर्या ने आयोजन मंडल के संरक्षक को बधाई दिया साथ ही धार्मिक आयोजन को लेकर जिस प्रकार व्यवस्था की गई है उसके लिए भी बधाई दी।
सांसद जगदंबिका पाल ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उन्नति कर रहा है आज रामराज जैसा अनुभव और शांति चारों तरफ देखने को मिल रही है उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के लिए जो योजनाएं लाई है वह उनके विकास में सहायक होगी ,सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार के कई योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया,सांसद ने आयोजन मंडल के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि विराट धनुष का आयोजन करके जनमानस धार्मिक भावनाओं का प्रवाह जिस प्रकार से किया जा रहा है इसके लिए आयोजन मंडल बधाई के पात्र है
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विर्वेदी ने जनमानस को भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग पर चलने की सीख दी । उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए, जिससे की मनुष्य के जीवन में दुख न आने पाये, भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलने से ही हम हमारा परिवार सदैव सुखी समृद्ध रहेगा।
आपको बता दें कि ग्राम सभा मधुकारपुर मे विगत 76 वर्ष से लगातार विराट धनुष यज्ञ का आयोजन होता चला रहा है जिसमें स्थानीय ग्राम सभा के ही कलाकार कला का मंचन करते हैं समापन के अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ0 सतीश चंद्र द्विवेदी ,भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ,खुनियांव ब्लॉक प्रमुख मनोज मोर्य आदि ने शिव धनुष का अनावरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कि। इस अवसर पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि एस पी अग्रवाल सहित अनगिनत नेता उपस्थित रहे ।
आयोजन मंडल की तरफ से राजेश शर्मा ,अध्यक्ष विक्की रस्तोगी ,विक्की शर्मा ,सौरभ शर्मा,प्रदीप पांडेय, विनय शर्मा ,संरक्षक महेन्द्र नाथ शर्मा ,जितेंद्र नाथ शर्मा ,राजू शर्मा, सुनील शर्मा, राजन त्रिपाठी ,राम जीवन वरुण,अंगद गौड़, मेवा लाल सहित भारी संख्या में आयोजन मंडल के लोग मौजूद रहे है । कार्यक्रम के समापन पर राजेश शर्मा ने सभी मंत्रियो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल उपस्थित श्रोताओं दर्शकों द्वारा यह भी सुनने को मिला कि लोग अपनी पीठ स्वयं थपथपा रहे हैं