23 November, 2024 (Saturday)

आपके मोबाइल पर क्या किया गया है सर्च, हिस्ट्री डिलीट होने के बाद भी लगा सकते हैं पता, जानिए पूरा प्रोसेस

मोबाइल का इस्तेमाल आज कल काफी कॉमन हो गया है। घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक हर एक की पहुंच मोबाइल तक है। ऐसे में कई बारे आपकी जानकारी के बगैर आपके मोबाइल कुछ सर्च किया जाता है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं कुछ चालाक लोग सर्च प्लेटफॉर्म google पर कुछ भी सर्च करते हैं, उसके बाद सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं, जिससे आप पता नही लगा पाते हैं कि आखिर आपके मोबाइल पर क्या सर्च किया गया है। लेकिन लेकिन एक खास तरीके की मदद से से पता लगाया जा सकता है कि आखिर आपके मोबाइल पर क्या सर्च किया गया है।

कैसे डिलीटेड Google हिस्ट्री का लगाएं पता 

  • अगर Google हिस्ट्री को डिलीट कर दिया गया है, तो यूजर को Google Chrome की सर्च टैब ओपन करनी होगी।
  • इसके टॉप राइट कर्नर पर दिखने वाली तीन डॉटेड लाइन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक एक नई विंडो खुलेगी, जहां Setting ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Site Settings ऑप्शन नजर आएगा।
  • Site setting पर क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  • सबसे ऊपर All Sites ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जहां सर्च की गई सभी साइट की डिटेल मौजूद रहती है।

नोट- डिलीटेड हिस्ट्री की जानकारी उन्हीं मोबाइल फोन में हासिल की जा सकेगी, जिसमें Google Syns टर्न ऑन है। यह फीचर सभी ब्राउज की गई हिस्ट्री की डिटेल रखता है। साधारण शब्दों में कहें, तो यूजर के पास Google अकाउंट होना अनिवार्य होगा। Google अकाउंट के बिना डिलीटेड सर्च हिस्ट्री का पता नही लगाया जा सकेगा। कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से भी फोन की डिलीटेड हिस्ट्री की जानकारी हासिल की जा सकती है। लेकिन हम इन सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की सलाह नही देते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *