02 November, 2024 (Saturday)

COVID-19 in India: पिछले 24 घंटों में आए 24,337 नए मामले, 333 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में नॉवेल कोरोना वायरस संक्रमण के 24,337 नए मामले सामने आए और इस दौरान 333 नए संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्‍या 1 करोड़ 55 हजार 5 सौ 60 हो गई और कुल मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार 8 सौ 10 हो गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 3 हजार 6 सौ 39 है और स्‍वस्‍थ होकर लौटने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 96 लाख 6 हजार 1 सौ 11 है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी रेट 95.53 फीसद है वहीं इसकी मृत्‍यु दर 1.45 फीसद हो गई है। वहीं ICMR ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के कुल 16,20,98,329 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें से 9,00,134 सैंपलों की रविवार को जांच की गई। देश के संक्रमित राज्‍यों में महाराष्‍ट्र का हाल सबसे बुरा है यहां अब तक कुल संक्रमण के मामले 18,96,518 हो चुके हैं। वहीं 10 राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में हर दिन 70 फीसद से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इनमें केरल (Kerala),  महाराष्‍ट्र (Maharashtra), पश्‍चिम बंगाल (West Bengal), छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh), उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), दिल्‍ली (Delhi), तमिलनाडु (Tamil Nadu), गुजरात (Gujarat) और मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) का नाम शामिल है।

वहीं महाराष्‍ट्र, पश्‍चिम बंगाल, दिल्‍ली, केरल, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में 75 फीसद से अधिक मौतें दर्ज की गई। हालांकि भारत के पास अभी 8 कोविड-19 वैक्‍सीन हैं जिसमें से तीन स्‍वदेशी है और इनका क्‍लिनिकल ट्रायल विभिन्‍न चरणों में है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्द्धन ( Union Health Minister Harsh Vardhan) ने कहा है कि पिछले 4 महीनों से सरकार विभिन्‍न राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर देश में कोविड-19 वैक्‍सीनेशन की तैयारी में जुटी हुई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *