22 November, 2024 (Friday)

ग्राम उरवारा में हर घर नल से जल योजना का डीएम ने किया सत्यापन खामियां मिलने पर लगाई फटकार

महोबा, जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह व अन्य अधिकारियों की टीम के साथ कबरई विकासखण्ड के ग्राम उरवारा में हर घर नल से जल योजना का सत्यापन किया।
उक्त योजना के सत्यापन में जिला मजिस्ट्रेट ने घर से बाहर गली में नल लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए एक्सईएन जलनिगम एस एस तौमर को लताड़ लगाई।कहा कि नल घरों के अंदर लगाए जाएं ताकि पानी बर्बाद न हो और गली व सड़कें भी सुरक्षित रहें।उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पानी की मुख्य लाइन में लीकेज होने की शिकायत पर भी एक्शन लिया और एक्सईएन जल संस्थान व जलनिगम को सख़्त निर्देश दिए कि जिले की सम्पूर्ण मुख्य लाइनों को चैक किया जाए और सभी प्रकार के लीकेजिज बन्द किये जायें।उरवारा में ही डीएम ने चंदेलकालीन मंदिर व तालाब का निरीक्षण किया।मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा पाए जाने को लेकर उन्होंने कड़ा एतराज जताया और एसडीएम सदर राजेश यादव को निर्देश दिया कि एएसआई के अधिकारियों से संपर्क कर जमीन की पैमाइश करायें, यदि कोई अवैध कब्जा पाया जाए तो अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाही तुरंत अमल में लायी जाए।यहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कंपोजिट प्लान के तहत शौचालय, वाश बेसिन व टंकी निर्माण आदि कार्य न पाए जाने पर वहाँ के प्राचार्य को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि तीन दिवस के अंदर तय कार्य पूर्ण किये जायें।
इस दौरान डीएम ने इमिलिया डांग में गौशाला का निरीक्षण किया वहां गौवंश को सर्दी से बचाने हेतु शेड न पाए जाने पर वहां के प्रधान, सचिव को लताड़ लगाई व बीडीओ कबरई विनीत यादव को कड़े निर्देश दिए कि शेड निर्माण करने का कार्य आज ही प्रारंभ किया जाए।इसके साथ ही आज उन्होंने ग्राम पंचायत अतरारमाफ में चौपाल आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं तथा ग्रामीण क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।इस अवसर पर उन्होंने वहां के कोटेदार को निर्देश दिया कि गौशाला में गायों की सुरक्षा हेतु बोर उपलब्ध कराएं।अतरारमाफ में आंगनबाड़ी के आरईएस विभाग द्वारा नियत समय में न बनाये जाने पर एक्सईएन आरईएस को कड़े निर्देश दिए जल्द कार्य पूरा करें अन्यथा कार्रवाही होगी।अतरारमाफ में ही रूर्बन मिशन के अंतर्गत 18 लाख की लागत से बनाये गए बहुउद्देश्यीय सभागार के डिज़ाइन व निर्माण को लेकर संदेह प्रकट करते हुए कहा कि इतनी धनराशि में मात्र कुछ ही बनाया जाना उचित नहीं है।इसको लेकर उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिए कि एस्टीमेट मँगाकर इसका परीक्षण करें और तदनुसार जिम्मेदारी तय करें।
इसके अलावा डीएम ने उर्मिल डैम और वहां के गेस्ट हाउस को देखा तथा एक्सईएन सिंचाई को इसकी साफ- सफाई व अन्य मरम्मत कार्य कराने के निर्देश जारी किए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *