CCSU : यूजी में आज और कल भी जमा करें ऑफर लेटर
कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बुधवार शाम को खत्म होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया को चौ.चरण सिंह विवि ने दो दिन और बढ़ा दिया है। विवि ने पंजीकृत, लेकिन ऑफर लेटर जमा नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को भी बड़ी राहत दे दी है। ये छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर लेकर कॉलेजों में 17-18 दिसंबर को रिक्त सीटों पर प्रवेश करा सकते हैं। ऐसे में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश अब 18 दिसंबर तक चलेंगे। विवि के अनुसार जो छात्र पूर्व में ऑफर लेटर जमा नहीं करा सके थे वे इस अवधि में हर हाल में इसे जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। इसके बाद विवि यूजी में प्रवेश प्रक्रिया बंद कर देगा। यह सुविधा बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन को छोड़ समस्त यूजी कोर्स में मिलेगी।
पीजी में प्रवेश का आज आखिरी दिन, 20 को दूसरी मेरिट
कैंपस और कॉलेजों में पीजी प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से प्रवेश का आज आखिरी दिन होगा। विवि के अनुसार इसके बाद 18 और 19 दिसंबर स्नातक में गलत अंक भरने वाले छात्र-छात्राओं को संशोधन के लिए दिए जाएंगे। ऐसे में पीजी की दूसरी मेरिट 20 दिसंबर को आने की उम्मीद है। विवि के अनुसार पीजी में दो मुख्य मेरिट एवं एक ओपन मेरिट देने की तैयारी है। प्रवेश की स्थिति को देखकर ओपन मेरिट की संख्या बढ़ सकती है।
प्रोफेशनल कोर्स में प्रैक्टिकल छूट तो करें 21 तक आवेदन
विवि से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर जारी सेमेस्टर और वार्षिक प्रोफेशनल कोर्स में दिसंबर 2019 एवं जून 2020 में प्रैक्टिकल से छूटे छात्रों को राहत दे दी है। जो छात्र उक्त अवधि में प्रैक्टिकल में शामिल नहीं हो सके और अब फिर प्रैक्टिकल देना चाहते हैं वे कॉलेज से आवेदन पत्र अग्रसारित कराते हुए प्रति कोड 15 सौ रुपये की फीस कैंपस स्थित इंडियन बैंक में भी जमा करानी होगी। छात्रों को आवेदन पत्र के साथ उपस्थिति पत्र और प्रवेश पत्र की कॉपी भी जमा करनी होगी। वार्षिक परीक्षा 2020 और जून 2019 के पूर्व वर्षों में प्रैक्टिकल से वंचित छात्रों को भी 15 सौ रुपये की फीस जमा करते हुए आवेदन करना होगा। ऐसे छात्र कालबाधित श्रेणी में नहीं होने चाहिए।
18 कॉलेजों ने नहीं भेजे प्रैक्टिकल के अंक
विवि ने प्रैक्टिकल और इंटरनल अंक नहीं भेजने वाले 18 कॉलेजों को नोटिस जारी करते हुए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विवि के अनुसार इन कॉलेजों द्वारा अंक नहीं भेजने के कारण रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है। यदि कॉलेज अंक नहीं देते तो रिजल्ट रोक दिया जाएगा। विवि ने कॉलेजों को तत्काल अंक भेजने के निर्देश दिए हैं।
पीजी में स्पोर्ट्स कोटा के ट्रायल तय
स्पोर्ट्स कोटा के तहत पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए विवि ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। विभिन्न खेलों के ट्रायल निर्धारित तिथि में विवि के स्पोर्ट्स ग्राउंड में होंगे। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
मेरठ कॉलेज में रिक्त सीटों पर आज तीन बजे मेरिट
मेरठ कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीकॉम, बीएससी में रिक्त सीटों के सापेक्ष कटऑफ आज शाम तीन बजे जारी होगी। प्राचार्य के अनुसार उपस्थित अभ्यर्थियों से इस दौरान आवेदन पत्र लेकर तैयार मेरिट से शाम पांच बजे तक प्रवेश किए जाएंगे।
सीसीएसयू ने जारी किए रिजल्ट
चौ.चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में एमपीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन विषयों में परीक्षा नहीं हुई उनमें बीते वर्षों के आधार पर अंक दिए गए हैं। विवि ने बीपीईएस पंचम सेमेस्टर कॉलेज कोड 671, वैदिक गणित द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी एजी सीड साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एमफिल गणित द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी टॉक्सिकोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर सीबीसीएस, एमफिल एजुकेशन वार्षिक एक्स एवं बैक, बीलिब कॉलेज कोड 604 और बीएड द्वितीय वर्ष कोड 107 एवं 1184 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।