शिक्षा मंत्री निशंक 17 दिसंबर को शिक्षकों से करेंगे बात, CBSE समेत तमाम बोर्ड परीक्षाओं पर होगी बातचीत
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर परीक्षाओं को लेकर लाइव होंगे। शिक्षा मंत्री 17 दिसंबर को शाम 4 बजे आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से बातचीत करेंगे। शिक्षक हैशटैग #EducationMinisterGoesLive के साथ अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने इस लाइव कार्यक्रम की सूचना ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, ‘शिक्षक साथियों, मैं 17 दिसंबर को शाम 4 बजे आपसे आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बातचीत करूंगा। कृपया अपने प्रश्न हैश टैग #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट कर पूछें। मुझे उनका जवाब देने में खुशी होगी।’
गौरतलब है निशंक ने 10 दिसंबर को भी एक वेबिनार के जरिए आगामी बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रश्नों के जवाब दिए थे। उन्होंने कहा था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट जारी कर दी जाएंगी। विद्यार्थियों को तैयारी करने का काफी समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन 2021 और नीट 2021 परीक्षाओं को लेकर कहा कि इन दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस कम करने पर गहन विचार विमर्श चल रहा है। निशंक ने कहा जेईई मेन परीक्षा अभी साल में दो बार होती है। इसे तीन से चार बार कराने के सुझाव पर सरकार विचार कर रही है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट में सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी, कैसे होंगी, जेईई मेन और नीट जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल क्या होगा, इन सब सवालों को लेकर विद्यार्थियों के बीच काफी कंफ्यूजन की स्थिति है। अभी तक सीबीएसई परीक्षा 2021 की डेटशीट भी नहीं जारी की गई है।