Samajwadi Party: आगरा में सपा के काम किनारे, भाजपा ने अपने काम संवारे, जानिए क्या है ये सियासी भेद
पिछले दिनों आगरा आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में शुरू कराए गए विकास कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर काफी सवाल उठाए थे। उन्होंने ये सवाल ऐसे ही नहीं उठाए थे। ताजनगरी में तमाम विकास कार्य ऐसे हैं, जोकि सरकार की उदासीनता के चलते या तो रुके हुए हैं या फिर उनकी रफ्तार काफी धीमी है। जबकि भाजपा सरकार में शुरू कराए गए कार्य काफी तेज गति से चल रहे हैं। इसमें स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्य हों या फिर मेट्रो ट्रेन के कामों की शुरुआत।
कैफे: फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी मैदान पर निर्माणाधीन स्ट्रीट कैफे का काम पिछले साढ़े तीन साल से रुका हुआ है। भाजपा सरकार ने इस योजना के लिए बजट जारी नहीं किया है। सपा सरकार की योजना थी कि यहां पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे कि पर्यटक यहां सुकून से कुछ समय गुजार सकें।
इनररिंग रोड, दूसरा चरण: फतेहाबाद रोड से देवरी रोड के बीच इनररिंग रोड के दूसरे चरण का काम काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले चार सालों में लगभग 7.5 किमी इस हिस्से का काम अभी भी कई जगह रुका हुआ है। जबकि कुबेरपुर से फतेहाबाद रोड के बीच पहले चरण के तहत लगभग 11 किमी लंबी इनररिंग रोड का काम सपा सरकार में लगभग दो साल में ही पूरा हो गया था।
म्यूजियम को बजट नहीं: ताजमहल के पास निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम का काम भी लगभग दो साल से बजट के अभाव में रुका हुआ है। यह योजना सपा सरकार में शुरू हुई थी। शुरुआत में तेजी से काम हुआ।
मल्टीलेवल पार्किंग: ताजमहल के पास शिल्पग्राम में मल्टीलेवल पार्किंग का काम पिछले चार साल से रुका हुआ है। सपा सरकार में पेड़ काटने की अनुमति के बिना ही यहां काम शुरू कर दिया गया था। बाद में जब मामला उठा तो काम रोकना पड़ा। अब तक अनुमति के अभाव में यह काम रुका हुआ है।